शुक्रवार, 23 नवंबर 2012

सदन कुश्ती के मैदान हो गए

कैसा दौर चला है अब ये
सदन कुश्ती के मैदान हो गए




कहते हैं कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है लेकिन आजकल क्या सत्ता पक्ष और बिपक्ष अपनी दुकानदारी चमकाने के लिए संसद की कर्यबाही चलने ही नहीं देना चाहतें .किसी न किसी मुद्दे पर संसद में आजकल ये देखने को मिलता है कि पुरे दिन संसद में काम ही नहीं हो पाया।
एक मजदूर या फिर एक कर्मचारी काम नहीं करता है तो उसका बेतन काट लिया जाता है। किन्तु टैक्स देने बाली आम नागरिक के पैसों से चलने बाली कर्यबाही को अबरुध्ह करने का कौन दोषी है। ये विचार्रीय प्रशं है .जन मुद्दे पर बहस तो सुनने को नहीं मिलती आज तो ये ही सुनने को मिलता है।
********************************************
सदन  की कार्यवाही शुरु की जाये.
कृपया बैठ जाइये..आप बैठ जाइये...उनको बोलने दीजिये.
अरे बैठ तो जाइये... बोलने दीजिये..
सदन की कार्यवाही २ बजे तक के लिये स्थगित की जाती है. 
सदन  की कार्यवाही शुरु की जाये.
बैठ जाइये..... बैठ जाइये..
सदन की कार्यवाही फिर कल तक स्थगित की जाती है





मदन मोहन सक्सेना 

6 टिप्‍पणियां:

  1. रुद्राक्ष का आध्यात्मिक और औषधीय महत्व - ब्लॉग बुलेटिन आज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी प्यार भरी, उत्साह बढ़ाने वाली प्रतिक्रिया मिली बहुत अच्छा लगा। धन्यवाद !

      हटाएं
  2. बहस होना चाहिए लेकिन बिपक्ष अपनी भूमिका सही नही निभा रहे है ,

    recent post : प्यार न भूले,,,

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी प्यार भरी, उत्साह बढ़ाने वाली प्रतिक्रिया मिली बहुत अच्छा लगा। धन्यवाद !

      हटाएं
  3. जब तक लोकसभा और विधानसभाओं के अध्यक्ष निष्पक्ष नहीं होंगे तब तक यही होता रहेगा !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी प्यार भरी, उत्साह बढ़ाने वाली प्रतिक्रिया मिली बहुत अच्छा लगा। धन्यवाद !

      हटाएं