बुधवार, 1 मई 2013

ये कैसा समय










 

ये कैसी ईमानदारी 
जिसके नेत्रत्ब में करोड़ों का घपला हो 
ये कहाँ की सरदारी 
जब कोई दुश्मन आपके घर में आ धमके 
और आप स्थानीय समस्या बोलें 
ये कैसा बद्दपन 
कि पडोसी मुल्क आपके सैनिकों के सर काट  डालें 
और आप इसकी उपेछा करतें रहें 
ये कैसी निति कि 
कोई भी मुल्क आपकी बातों को गम्भीरता से ना लें 
और जब मौका मिले पलट जाये .
ये कैसी सुरछा 
कि 
देश की गुड़िया और बेटियां अपने को खतरें में महसूस करें 
और 
करोड़ों भुखमरी के शिकार बाले देश में 
चन्द लोगों के रहने के लिए  अरबों फुकनें बालें अम्बानी 
की सुरछा के लिए 
सरकार नियमों में परिबर्तन के लिए 
ब्याकुल लगे .
ये कैसा नशा कि 
पानी की एक एक बूंद को तरसने को मजबूर 
लोगों को उनकी दशा पर छोड़ कर 
सस्ते पानी के टैंकर  देकर 
हरे भरे मैदान में 
क्रिकेट का मजा राजनेता लें .
ये कैसा समय 
राम जाने ....... 



प्रस्तुति 
मदन मोहन सक्सेना  



3 टिप्‍पणियां:

  1. कि पडोसी मुल्क आपके सैनिकों के सर काट डालें और आप इसकी उपेछा करतें रहें,,

    बहुत सटीक सुंदर प्रस्तुति ,,,

    RECENT POST: मधुशाला,

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही बुरा समय है मदन जी,बहुत ही सार्थक प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  3. उत्कृ्ष्ट लेख . आभार

    plz visit : http://swapnilsaundarya.blogspot.in/2013/05/blog-post.html

    जवाब देंहटाएं