शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017

संग साथ की हार हुई और तन्हाई की जीत हो रही







पाने को आतुर रहतें हैं  खोने को तैयार नहीं है
जिम्मेदारी ने मुहँ मोड़ा ,सुबिधाओं की जीत हो रही

साझा करने को ना मिलता , अपने गम में ग़मगीन हैं
स्वार्थ दिखा जिसमें भी यारों उससे केवल प्रीत हो रही

कहने का मतलब होता था ,अब ये बात पुरानी  है
जैसा देखा बैसी बातें  .जग की अब ये रीत हो रही

अब खेलों  में है  राजनीति और राजनीति ब्यापार हुई
मुश्किल अब है मालूम होना ,किस से किसकी मीत हो रही

क्यों अनजानापन लगता है अब, खुद के आज बसेरे में
संग साथ की हार हुई और  तन्हाई की जीत हो रही


संग साथ की हार हुई और  तन्हाई की जीत हो रही


मदन मोहन सक्सेना

गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

खुद को भुलाने लगा आजकल हूँ






सपने सजाने लगा आजकल हूँ
मिलने मिलाने लगा आज कल हूँ
हाबी हुयी शख्शियत  मुझ पर उनकी
खुद को भुलाने लगा आजकल हूँ

इधर तन्हा  मैं था उधर तुम अकेले
किस्मत ,समय ने क्या खेल खेले
गीत ग़ज़लों की गंगा तुमसे ही पाई
गीत ग़ज़लों को गाने लगा आजकल हूँ

जिधर देखता हूँ उधर तू मिला है
ये रंगीनियों का गज़ब सिलसिला है
नाज क्यों ना मुझे अपने  जीवन पर हो
तुमसे रब को पाने लगा  आजकल हूँ

खुद को भुलाने लगा आजकल हूँ

मदन मोहन सक्सेना